मनी प्लांट लगाने का सबसे आसान तरीका

मनी प्लांट को भारत में काफी शुभ माना जाता है इस पौधे का सम्बन्ध धन से मन जाता रहा है ऐसा माना जाता है की इसे लगाने से घर में समृद्धि बनी रहती है। इसी वजह से लोग मनी प्लांट को लगाना पसंद करते है। यह पौधा किसी फूल की तरह नहीं बल्कि एक बेल की तरह आगे बढ़ता है। वास्तु में भी मनी प्लांट को धन दायक पौधा कहा गया है।

मनी प्लांट को धन से जोड़ कर देखा जाता है इसलिए इसे घर के अंदर ही लगाना सही होता है। घर के बहार से इसे कभी नहीं लगाना चाहिए।

इसका एक कारन यह भी है की इसे ज्यादा धुप मिले तो ये पौधा सूखने लगता है और इसकी पत्तियों का सूखना आर्थिक तंगी की और इशारा करता है।

मनी प्लांट

मनी प्लांट लगाने का सही समय

वैसे तो मनी प्लांट को साल में कभी भी लगाया जा सकता है मनी प्लांट एक तापमान प्रतिरोधी पौधा है इसे अगर आप बाहर लगाते है तो ठण्ड के मौसम के अलावा ये पौधा किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है। यदि आप इस पौधे को घर के अंदर लगते है तो ये ठण्ड और गर्मी किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है।

मनी प्लांट के लिए मिटटी तैयार करना

मनी प्लांट किसी भी तरह की मिटटी में उगने में सक्षम होता है। लेकिन इसे पूरी तरह से बढ़ने के लिए उपजाऊ और दोमट मिटटी की जरुरत होती है। ऐसे में आप इसे उगाते समय मिटटी में रेट(sand) और जैविक खाद मिला लीजिये। इसके बाद मनी प्लांट को 6 से 7.5 PH वाली न्यूट्रल मिटटी में आसानी से उगाया जा सकते है।

अन्य पढ़े:- घर पर आसानी से अनार का पौधा कैसे उगाये?

पौधे की जड़ बनाना

वैसे तो यह पौधा पानी और मिटटी दोनों में ही उगाया जा सकता है पर यही आपका पौधा नहीं बढ़ रहा है और नई जड़े नहीं बन रही है तो मिटटी में इसकी पत्तियों को ट्रिम कर के सिर्फ उसकी स्टेम को पोट्ट में डाले और ध्यान रखे की जहा से मनी प्लांट की जड़े निकलती है वो हिस्सा मिटटी में हो। इसके बाद उसमे ऊपर से मिटटी दाल दे और नमी बनाये रखने के लिए इसे पानी देते रहे पर ध्यान आपको ज्यादा पानी भी नहीं देना है।

पानी में मनी प्लांट कैसे लगाए

पानी में मनी प्लांट उगाने के लिए एक बड़ी कटिंग से छोटी कई कटिंग बना सकते है जहा पर पट्टी निकलती है वह पर ही नोड होता है और वही से जड़े निकलती है। इसलिए आपको पत्ते से हल्का सा ऊपर और हल्का सा निचे से काटना है।

अब आप प्लांटर ले जिसमे आपको मनी प्लांट उगाना है बेहतर होगा की आप इसे कांच की बोतल या किसी पुराने मग में उगाये जिसमे की छेद न हो।

प्लांटर में पानी उतना ही डाले की इस कटिंग का सिर्फ निचला भाग ही पानी में रहे और बाकी पत्ता पानी से बहार रहना चाहिए।

पानी में कटिंग लगाने के बाद इसे ऐसी जगह रखे जहा थोड़ा बहुत हवा इस पर पड़ती रहे लेकिन इसे सीढ़ी धुप में न रखे। हफ्ते में काम से कम 2 से 3 बार इसका पानी चेंज करे और इसमें ताज़ा पानी डाले। 10 से 12 दिन में ही ये कटिंग पौधे का रूम लेने लगेगी उसके बाद आप इसे अलग अलग जगह अपने अनुसार लगा सकते है और तीन हफ्ते बाद आप इन्हे मिटटी वाले गमलो में लगा सकते है।

मनी प्लांट की देखभाल के तरीके

मिटटी में मनी प्लांट की देखभाल के तरीके

मनी प्लांट को धुप में न रखे नहीं तो ऐसे में आपके पौधे की पत्तिया जल सकती है। मिटटी में मनी प्लांट पानी के बजाये ज्यादा तेजी से बढ़ता है। वैसे तो इसमें किसी भी खाद की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आप इसमें एप्सम साल्ट डाले तो ये बहुत अछि ग्रोथ देगा। अगर आपके पौधे में डबल कलर है तो इसे थोड़ी ज्यादा धुप की जरुरत है।

जैसा की हमने आपको बताया की मनी प्लांट को पत्तियों से उगाया जाता है इसलिए आप इसमें तीन महीने में एक बार नाइट्रोजन युक्त खाद जरूर डाले। इसमें हैवी खाद न डाले नहीं तो आपके पौधे की पत्तिया जल जाएँगी।

अन्य पढ़े:- कांच और प्लास्टिक की पानी की बोतलों को कैसे करें साफ

पानी में मनी प्लांट की देखभाल के तरीके

मनी प्लांट का पानी नियमित रूप से बढ़लते रहे और ताज़ा पानी डालते रहे। और अगर कोई सूखी पट्टी दिखे तो इसे तुरंत काट दे। पौधे की नियमित रूम से कटिंग और प्रूनिंग करते रहे। इस से आपका पौधा काफी घना रहेगा और इसमें खाद के तौर पर कुछ न डाले।

मनी प्लांट को गमले में कैसे लगाएं?

वैसे तो यह पौधा पानी और मिटटी दोनों में ही उगाया जा सकता है पर यही आपका पौधा नहीं बढ़ रहा है और नई जड़े नहीं बन रही है तो मिटटी में इसकी पत्तियों को ट्रिम कर के सिर्फ उसकी स्टेम को पोट्ट में डाले और ध्यान रखे की जहा से मनी प्लांट की जड़े निकलती है वो हिस्सा मिटटी में हो। इसके बाद उसमे ऊपर से मिटटी दाल दे और नमी बनाये रखने के लिए इसे पानी देते रहे पर ध्यान आपको ज्यादा पानी भी नहीं देना है।

मनी प्लांट कौन से महीने में लगाएं?

वैसे तो मनी प्लांट को साल में कभी भी लगाया जा सकता है मनी प्लांट एक तापमान प्रतिरोधी पौधा है इसे अगर आप बाहर लगाते है तो ठण्ड के मौसम के अलावा ये पौधा किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है। यदि आप इस पौधे को घर के अंदर लगते है तो ये ठण्ड और गर्मी किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है।

मनी प्लांट को कितनी बार पानी देना चाहिए?

पानी में कटिंग लगाने के बाद इसे ऐसी जगह रखे जहा थोड़ा बहुत हवा इस पर पड़ती रहे लेकिन इसे सीढ़ी धुप में न रखे। हफ्ते में काम से कम 2 से 3 बार इसका पानी चेंज करे और इसमें ताज़ा पानी डाले। 10 से 12 दिन में ही ये कटिंग पौधे का रूम लेने लगेगी उसके बाद आप इसे अलग अलग जगह अपने अनुसार लगा सकते है और तीन हफ्ते बाद आप इन्हे मिटटी वाले गमलो में लगा सकते है।

1 thought on “मनी प्लांट लगाने का सबसे आसान तरीका”

Leave a Comment